/* */


सोमवार, 28 जून 2010

एक नज़र इधर भी...

भारत के लोगो बोलो यह आज कैसी घड़ी है, चले गए अंग्रेज मगर अंग्रेजी यही खड़ी है...
सिसकती सी हिंदी

जिनकी यह भाषा वही इसको भूले ,
कि हिंदी यहाँ बेअसर हो रही है ।
हिंदी दिवस पर ही हिंदी की पूजा ,
इसे देख हिंदी बहुत रो रही है।
हर एक देश की भाषा है अपनी ,
उसे देशवासी है सर पर बिठाते ,
मगर कैसी निरपेक्षता अपने घर में ,
हम अपनी ज़ुबा को स्वयं भूल जाते।
मिला सिर्फ एक दिन ही पूरे बरस में ,
यह हिंदी की क्या दुर्दशा हो रही है ।
कि जिसके लिए खून इतने बहाए,
जवानों ने अपने गले भी कटवाए ,
कि जिसके लिए सरज़मी लाल कर दी ,
जवानी भी पुरखो ने पामाल कर दी ।
तड़पते थे कहने को हम जिसको अपनी ,
वही हिंदी भाषा कहाँ खो रही है।
यही देख हिंदी दुखी हो रही है ,
यह भारत कि जनता कहाँ सो रही है।
यही देख हिंदी दुखी हो रही है ,
यह भारत कि जनता कहाँ सो रही है।
जय हिंद जय भारत


लेखक :- अज्ञात

8 टिप्‍पणियां:

  1. तड़पते थे कहने को हम जिसको अपनी ,
    वही हिंदी भाषा कहाँ खो रही है।
    यही देख हिंदी दुखी हो रही है ,
    यह भारत कि जनता कहाँ सो रही है।

    बढिया अभिव्‍यक्ति !!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपका बहुत बहुत धन्यवाद आप ऐसे ही प्रोत्साहन देते रहिएगा आपका सहयोग बहुत ही अनमोल है .....
    आपका अपना योगेश चन्द्र उप्रेती

    जवाब देंहटाएं
  3. Bahut bahut achhi bat kahi hai...Ap jaise chintansheel logo ki is samaj ko jaroorat hai.Aise hi apna prayas jari rakhiyega.

    जवाब देंहटाएं
  4. एकदम सही बात कही है.बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति.उम्मीद है ऐसे ही अच्छी अच्छी रचनायें आपकी कलम से निकलती रहेंगी.आप जैसे चिंतनशील रचनाकारों की समाज को बहुत जरूरत है.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपका बहुत बहुत धन्यवाद मासूम जी बस आप लोगो का ऐसे ही साथ चाहियें. . . नव वर्ष मंगल मय हो

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में