
स्वामी जय गूगल हरे .....
प्रोग्रामर्स के संकट,
देवेलोपेर्स के संकट, क्लिक मैं दूर करे!!
ॐ जय गूगल हरे ......!!
जो ध्यावे वो पावे , दुःख बिन से मन का,
होमेपेज की संपत्ति लावे,
होमेवर्क की संपत्ति करावे
कष्ट मिटे वर्क का,
स्वामी ॐ जय गूगल हरे ...... !!
तुम पूर्ण सर्च इंजन
तुम ही इन्टरनेट यामी,
स्वामी तुम ही इन्टरनेट यामी
पार करो हमारी सेलरी,
पार करो हमारी अप्रैसल,
तुम दुनिया के स्वामी,
स्वामी ॐ जय गूगल हरे.
तुम इन्फोरमेसन के सागर,
तुम पालन करता, स्वामी तुम पालन करता,
मैं मूरख खलकामी,
मैं सर्चर तुम सर्वर
तुम करता धरता !!
स्वामी ॐ जय गूगल हरे !!
दिन बंधू दुःख हरता,
तुम रक्षक मेरे,
स्वामी तुम ठाकुर मेरे,
अपनी सर्च दिखाओ,
सरे रिसर्च कराओ
साईट पर खड़ा में तेरे,
स्वामी ॐ जय गूगल हरे !!
गूगल देवता की आरती जो कोई प्रोग्रामर गावे,
स्वामी जो कोई भी प्रोग्रामर गावे,
कहत सुन स्वामी, मस्त हरी हर स्वामी,
मनवांछित फल पावे.
स्वामी ॐ जय गूगल हरे !!
बोलो गूगल देवता की ------------- जय
any one want facebook cover
जवाब देंहटाएं