/* */


मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

मैं (ये मेरे मै होने का वजूद)

ये मेरे मै होने का वजूद

यादें जहाँ है मैं उन यादों में हूँ

बाते जहाँ है मै उन बातो में हूँ


नीदें जहाँ है मै उन रातो में हूँ


ख्वाब जहाँ है मै उन ख्वाबो में हूँ


इरादे जहाँ है मै उन इरादों में हूँ


मंजिल जहाँ है मै उन रास्तो में हूँ


अँधेरे जहाँ है मै उन परछायीयो में हूँ


उजालें जहाँ है मै उन रोशनियों में हूँ


आसमान जहाँ है मै उन बादलो में हूँ


जमीन जहाँ है मै मिट्टी की कण कण में हूँ


बारिश जहाँ है मै बारिश की बूंदों में हूँ


चाँदनीं जहाँ है मै चाँद सितारों में हूँ


गम जहाँ है मै वहाँ आंशुओ की बूंदों में हूँ


खुशी जहाँ है मैं मुस्कुराते चेहरों पे हूँ


दिल जहाँ है मै उन धडकनों में हूँ


मुझे न ढूँढो कही मै आपके भीतर ही हूँ...

9 टिप्‍पणियां:

  1. Keep it Up. Update with Good Quality article, News and Content. We are the biggest newsgroup in India.
    Bhaskarhindi

    जवाब देंहटाएं
  2. Pronews is an online news portal dedicated to India, that tries to bring you the daily dose of important news in a brief and to the point way.
    Pronews

    जवाब देंहटाएं

लिखिए अपनी भाषा में