हर सुबह संदील हो, हर शाम रंगीन हो
कुछ ऐसा ही था अपना यह स्पेशल घर
जहाँ गम की कोई ना बात हो,हमेशा खुशियों की सौगात हों
सोचता हूँ की एक ऐसा ही घर बनाऊं,अपने प्यारें दोस्तों को बुलाऊँ
फिर मिलकर झूमें गायें धूम मचाएं जस्न मनाएं...
यह ब्लॉग मेरी रूचि को दर्शाता है अगर आप लोगो को पसंद आयें तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया दर्शायें अगर नहीं भी तो भी कुछ तो लिखें ताकि में कुछ इससें बेहतर लिख सकूं...